Trump Media Share : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे। ट्रंप के चुनाव जीतने की उम्मीदें पहले से लगाई जा रही थी। यह कारण रहा कि ट्रंप की जीत से पहले ही उनकी सोशल मीडिया कंपनी के शेयर 40% तक भाग गये। बीती रात ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर में 40 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ था। हालांकि, औपचारिक आफ्टर ऑवर्स ट्रेडिंग खत्म होने तक शेयर में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिनहुड प्लेटफॉर्म पर बीती रात स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में ट्रंप की कंपनी के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इससे शेयर की कीमत 48 डॉलर को पार कर गई।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने से काफी समय पहले ही ट्रंप अमेरिका के अरबपति थे। उन्हें रियल एस्टेट मुगल कहा जाता था। वह पहले भी अमेरिकन मीडिया में काफी हाईलाइट होते रहते थे और उन्होंने अपनी बेबाक प्रचार शैली से कई अनुभवी राजनेताओं को हराया। साल 2000 में ट्रंप को "द अप्रेंटिस" नाम के टीवी शो से बड़ी पहचान मिली। वह इस शो को होस्ट करते थे, जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए।