बीते पांच सत्रों में शेयर बाजार में तेजी का असर दिखने लगा है। बीते पांच दिनों में इक्विटी निवेशकों की संपत्ति 15. 18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। पिछले पांच कारोबारी दिनों में बीएसई बैरोमीटर 2,722. 12 अंक या 3. 44 फीसदी उछला है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926. 69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010. 11 करोड़ (5. 41 खरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।
गुरुवार को बाजार कैसा रहा
गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स 809. 53 अंक या 1 फीसदी उछलकर 81,765 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत की तेजी आई और यह गुरुवार को 24,708.40 पर बंद हुआ। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी 0.63 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि आईटी शेयरों में 1.95 प्रतिशत की तेजी आई। 30 शेयरों वाले पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
बीएसई पर 2,141 शेयरों में तेजी आई
एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक पिछड़ गए। बीएसई पर 2,141 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,825 शेयरों में गिरावट आई और 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध, वेल्थ मैनेजमेंट प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में भारी वजन वाले शेयरों में जोरदार खरीदारी और सकारात्मक बाजार धारणा के कारण भारतीय शेयर बाजारों में दिन के दौरान जोरदार उछाल आया।
एफआईआई ने दो सत्रों में ₹5,000 करोड़ का निवेश किया
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी इस तेजी को और बढ़ावा दिया, जिन्होंने पिछले दो सत्रों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। क्षेत्रीय सूचकांकों में, बीएसई फोकस्ड आईटी में सबसे अधिक 1.96 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि टेक में 1.92 प्रतिशत, आईटी में 1.81 प्रतिशत और दूरसंचार में 0.95 प्रतिशत की तेजी आई। बैंकेक्स (0.68 प्रतिशत) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.66 प्रतिशत) में भी तेजी आई। बीएसई सेवाएं और रियल्टी में गिरावट आई।