Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ₹2,36,250 का हुआ ₹3.53 रुपये वाला ये शेयर- 10,000 को बना दिया 67 करोड़ रुपये

₹2,36,250 का हुआ ₹3.53 रुपये वाला ये शेयर- 10,000 को बना दिया 67 करोड़ रुपये

एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयरों में ये बढ़ोतरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आयोजित एक स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद हुई, जिसका उद्देश्य होल्डिंग कंपनियों की कीमतों का पता लगाना था, जहां एल्सिड के शेयरों की कीमत 2.25 लाख रुपये थी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 30, 2024 15:41 IST, Updated : Oct 30, 2024 15:41 IST
स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद हुआ बदलाव
Photo:FREEPIK स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद हुआ बदलाव

Elcid Investments: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक ऐसा चमत्कार हुआ है, जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है। दरअसल, एक कंपनी ऐसी भी है जिसके शेयर का भाव एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये का हो गया है। जी हां, 29 अक्टूबर को एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर के भाव में 66,92,535 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस उछाल के बाद Elcid Investments का शेयर, MRF को पछाड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर बन गया। मंगलवार को एमआरएफ का शेयर 1,22,576 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद हुआ बदलाव

दरअसल, एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयरों में ये बढ़ोतरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आयोजित एक स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद हुई, जिसका उद्देश्य होल्डिंग कंपनियों की कीमतों का पता लगाना था, जहां एल्सिड के शेयरों की कीमत 2.25 लाख रुपये थी। हैरानी की बात ये है कि इसकी कीमत अभी भी कंपनी के 5,85,225 रुपये की बुक वैल्यू से काफी कम है। बताते चलें कि ये कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने के मामले में काफी उदार है।

कैसी रही है कंपनी की डिविडेंड हिस्ट्री

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने शेयरहोल्डरों को 25 रुपये का डिविडेंड दिया था, जो इंडस्ट्री में 708% से ज्यादा का सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड है। डिविडेंड यील्ड का कैलकुलेशन शेयर प्राइस से प्रति शेयर सालाना डिविडेंड को डिवाइड करके किया जाता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी निवेशकों को 25 रुपये का डिविडेंड दिया था रहा, जबकि उससे पहले के 3 सालों में कंपनी ने 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2022-23 की अवधि में इसका डिविडेंड यील्ड 425% रहा था।

भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर

हालांकि, होल्डिंग कंपनियों में प्राइस डिस्कवरी के लिए स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद शेयर की कीमत में उछाल के साथ, डिविडेंड यील्ड में काफी गिरावट आने की उम्मीद है। क्योंकि पहले डिविडेंड यील्ड असामान्य रूप से बहुत ज्यादा था क्योंकि स्टॉक अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे ट्रेड कर रहा था। फिलहाल, इस स्मॉलकैप स्टॉक ने अपनी रिकॉर्ड रैली के साथ शेयर बाजार में इतिहास रच दिया है। इससे पहले, एमआरएफ भारत में एकमात्र ऐसा शेयर था, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement