Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी का असर, बढ़त के साथ खुला भारतीय बाजार, इन स्टॉक्स में दिख रही खरीदारी

अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी का असर, बढ़त के साथ खुला भारतीय बाजार, इन स्टॉक्स में दिख रही खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 2.91 फीसदी, टाटा स्टील में 1.65 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.49 फीसदी, हिंडाल्को में 1.18 फीसदी और ओएनजीसी में 1.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: September 20, 2024 9:41 IST
शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट न्यूज

अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आई जबरदस्त तेजी का असर आज शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 419 अंक की बढ़त लेकर 83,603 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.40 फीसदी या 102 अंक की बढ़त के साथ 25,518 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान पर, 3 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के दिखा। अमेरिकी स्टॉक सूचकांक डाउ जॉन्स गुरुवार को 1.26 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 1.70 फीसदी, नैस्डेक 2.51 फीसदी और स्मॉल कैप 2000 2.11 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 2.91 फीसदी, टाटा स्टील में 1.65 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.49 फीसदी, हिंडाल्को में 1.18 फीसदी और ओएनजीसी में 1.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इतर टाटा मोटर्स में 0.81 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.30 फीसदी और डॉ रेड्डी में 0.16 फीसदी की गिरावट दिखी।

मेटल शेयर उछले

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.48 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.34 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.38 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.33 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.10 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.55 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.44 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.35 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.23 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.26 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.14 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.35 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई। इससे इतर, निफ्टी मीडिया में 0.03 फीसदी और  निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.37 फीसदी की गिरावट दिखी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement