Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ECOS Mobility का शेयर 17% प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुआ, जानें क्या है करेंट शेयर भाव

ECOS Mobility का शेयर 17% प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुआ, जानें क्या है करेंट शेयर भाव

कंपनी के आईपीओ के तहत 601 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री पूरी तरह से 1,80,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) थी। आईपीओ की कीमत 318-334 रुपये प्रति शेयर थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 04, 2024 11:35 IST, Updated : Sep 04, 2024 12:03 IST
कंपनी इकोनॉमी से लेकर लग्जरी कारों तक 9,000 से अधिक वाहनों का बेड़ा संचालित करती है।
Photo:FILE कंपनी इकोनॉमी से लेकर लग्जरी कारों तक 9,000 से अधिक वाहनों का बेड़ा संचालित करती है।

ड्राइवर द्वारा संचालित मोबिलिटी प्रदाता ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 334 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 17 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्टेड (सूचीबद्ध) हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 17.15 प्रतिशत की उछाल के साथ 391.30 रुपये पर अपनी शुरुआत की। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बाद में यह 36.52 प्रतिशत बढ़कर 456 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 16.76 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 390 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

601 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री

खबर के मुताबिक, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,540.70 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी की आरंभिक शेयर बिक्री को 64.18 गुना अभिदान (सब्सक्रिप्शन) मिला। 601 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री पूरी तरह से 1,80,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) थी। आईपीओ की कीमत 318-334 रुपये प्रति शेयर थी। दिल्ली स्थित यह कंपनी 25 से ज्यादा सालों से कॉर्पोरेट ग्राहकों को चौफर्ड कार रेंटल (सीसीआर) और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ईटीएस) प्रदान कर रही है। इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ईसीओ मोबिलिटी आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी के पास 9,000 से अधिक वाहनों का बेड़ा

यह इकोनॉमी से लेकर लग्जरी कारों तक 9,000 से अधिक वाहनों का बेड़ा संचालित करती है। यह लगेज वैन, लिमोसिन, विंटेज कार और विकलांग लोगों के लिए सुलभ परिवहन के लिए वाहन जैसे विशेष वाहन भी प्रदान करती है। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों ने कंपनी में ₹180.36 करोड़ का योगदान दिया। संभावित निवेशकों के पास न्यूनतम 44 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 44 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाने का ऑप्शन था। बोली के आखिरी दिन ईसीओएस मोबिलिटी आईपीओ की सदस्यता स्थिति 64.18 गुना थी। योग्य संस्थागत निवेशकों को इश्यू आकार का आधा हिस्सा अलॉट किया गया, जबकि खुदरा निवेशकों को 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों को शेष 15% अलॉट किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement