Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही खुलेंगे Stock Market, जानिए, क्यों और कैसी रहेगी बाजार की चाल

अगले हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही खुलेंगे Stock Market, जानिए, क्यों और कैसी रहेगी बाजार की चाल

गुरुवार को महावीर जयंती और डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती पर बाजार में अवकाश रहेगा। शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 10, 2022 16:03 IST
bse- India TV Paisa
Photo:FILE

bse

Highlights

  • गुरुवार को महावीर जयंती और डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेगा
  • शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार बंद रहेगा
  • इसी सप्ताह तिमाही नतीजों की घोषणा शुरू हो रही है

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजों और वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि इसके अलावा वैश्विक रुख भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। शेयर बाजारों में इस सप्ताह कम कारोबारी दिन रहेंगे। गुरुवार को महावीर जयंती और डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती पर बाजार में अवकाश रहेगा। शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार बंद रहेगा। 

कंपनियों के नतीजे इसी हफ्ते से आने शुरू होंगे

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा। लेकिन यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी सप्ताह तिमाही नतीजों की घोषणा शुरू हो रही है। सप्ताह के दौरान टीसीएस और इन्फोसिस के तिमाही नतीजे आएंगे। मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी। ये आंकड़े 12 अप्रैल को आएंगे। घरेलू कारकों के अलावा निवेशकों की निगाह रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े घटनाक्रमों तथा वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर भी रहेगी।

ये कारण डालेंगे बाजार पर अपना असर

साथ ही बाजार को रुपये उतार-चढ़ाव, विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों से भी दिशा मिलेगी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत टीसीएस और इन्फोसिस जैसी आईटी कंपनियों के साथ होगी। टीसीएस का तिमाही नतीजा 11 अप्रैल और इन्फोसिस का 13 अप्रैल को आएगा। इसके अलावा वैश्विक संकेतक, कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश का प्रवाह भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.49 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 113.90 अंक या 0.64 प्रतिशत का नुकसान रहा।

महंगाई के आंकड़े पर रहेगी बाजार की नजर

सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, इस सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़े और तिमाही नतीजे मुख्य केंद्र में रहेंगे। जहां वैश्विक निवेशक अमेरिका और चीन की मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रभावित होंगे वहीं भारत में भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े बाजार को दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर सभी की निगाह तिमाही नतीजों के सीजन पर रहेगी। इनकी शुरुआत आईटी और बैंकिंग क्षेत्रों के साथ होगी। नायर ने कहा कि इसके अलावा बाजार को प्रमुख घरेलू आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा। सप्ताह के दौरान मार्च के मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े भी इसी सप्ताह आएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement