Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Reliance इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से Stock Market में गिरावट जारी, सेंसेक्स 365 अंक और टूटा

Reliance इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से Stock Market में गिरावट जारी, सेंसेक्स 365 अंक और टूटा

तीस शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,470.67 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated : May 09, 2022 19:38 IST
BSE
Photo:FILE

BSE

Highlights

  • सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज को खासा नुकसान उठाना पड़ा
  • कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 1.17 फीसदी गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया
  • कैंपस शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 30% चढ़ गया

Reliance रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली के दबाव में सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स करीब 365 अंक और लुढ़क कर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी कोषों का भारतीय शेयर बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये के अबतक के निम्नतम स्तर पर आने से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,470.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 917.56 अंक तक फिसलते हुए 53,918.02 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 16,301.85 अंक पर आ गया। 

इन कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज को खासा नुकसान उठाना पड़ा। नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी घाटे में रहे। इसके उलट पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई एक्सचेंज बढ़त पर रहा। हांगकांग में अवकाश की वजह से बाजार बंद रहा।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे 

 यूरोप में शेयर बाजार दोपहर के सत्र में निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इसके पहले शुक्रवार को अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 1.17 फीसदी गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को एफआईआई ने 5,517.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

कैंपस का शेयर पहले दिन 30 प्रतिशत चढ़ा 

खेलकूद के जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड की सोमवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 43 फीसदी की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया। बाद में कंपनी का शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुआ जो 29.65 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। 

दो दिन में निवेशकों की 7.73 लाख करोड़ की पूंजी डूबी 

शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की 7.73 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई है। सोमवार को स्थानीय बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत के नुकसान के साथ 54,470.67 अंक पर आ गया। शुक्रवार को भी सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 प्रतिशत टूटकर 54,835.58 अंक पर बंद हुआ था। इन दो कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,73,582.29 करोड़ रुपये घटकर 2,51,91,307.08 करोड़ रुपये रह गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement