Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार सपाट खुला, सेंसेक्स लाल निशान में, निफ्टी 25,900 के लेवल पर, ये स्टॉक्स बने टॉप गेनर

घरेलू शेयर बाजार सपाट खुला, सेंसेक्स लाल निशान में, निफ्टी 25,900 के लेवल पर, ये स्टॉक्स बने टॉप गेनर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 सूचकांक पर हिंडाल्को, डॉ रेड्डी लैब्स, हीरो मोटर कॉर्प्स, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स टॉप गेनर स्टॉक्स के तौर पर उभरे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 24, 2024 9:38 IST, Updated : Sep 24, 2024 10:00 IST
बैंक निफ्टी इंडेक्स सिर्फ 4.85 अंक की बढ़त के साथ 54,110.65 पर खुला।
Photo:FILE बैंक निफ्टी इंडेक्स सिर्फ 4.85 अंक की बढ़त के साथ 54,110.65 पर खुला।

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को सपाट ओपनिंग की। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने सुस्ती के साथ शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 17.60 अंक की गिरावट के साथ 25,921.45 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 67.88 अंक की गिरावट के साथ 84,860.73 पर खुला। कुल मिलाकर व्यापक सूचकांक मिश्रित दायरे में खुले। इसके अलावा, बैंक निफ्टी इंडेक्स सिर्फ 4.85 अंक की बढ़त के साथ 54,110.65 पर खुला।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 सूचकांक पर हिंडाल्को, डॉ रेड्डी लैब्स, हीरो मोटर कॉर्प्स, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स टॉप गेनर स्टॉक्स के तौर पर उभरे, जबकि टॉप पिछड़ने वालों में मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज ऑटो, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

आज की बैन लिस्ट में हैं ये कंपनियां

एनएसई ने 24 सितंबर, 2024 को आदित्य बिड़ला फैशन एंड स्ट्रैटेजी, टोकियो, आर्ट इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, एलास्टिक्स एनाहिम फाइनेंस, नाल्को, ओरेकल सावेड प्राइवेट लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, सेल पर प्रतिबंध लगा दिया।

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर की तरफ से 1,524.60 करोड़ रुपये के 46.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम की घोषणा के बाद मंगलवार सुबह रिलायंस पावर के शेयरों ने 5% अपर सर्किट मारा और 40.05 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों की कीमत 33 रुपये प्रति शेयर है, जो सोमवार के बंद भाव से 14% कम है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में बाजार मंगलवार को उच्च स्तर पर खुलने के लिए तैयार रहे। बिज़नेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, व्यापक बाजार सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 5,718.57 पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.29 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 42,124.65 पर बंद हुआ। साथ ही ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 वायदा 8,152.9 के अपने पिछले बंद की तुलना में 8,196 पर था, जबकि निक्केई 225 के वायदा ने जापानी बाजार के लिए मजबूत शुरुआत का संकेत दिया। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक का वायदा 18,462 पर था, जो एचएसआई के 18,247.11 के पिछले बंद की तुलना में अधिक था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement