Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Diwali Muhurat Trading 2023: शेयर बाजार में 'हैप्पी दिवाली', सेंसेक्स 355 अंक उछलकर हुआ बंद, निफ्टी 19525 के पार

Diwali Muhurat Trading 2023: शेयर बाजार में 'हैप्पी दिवाली', सेंसेक्स 355 अंक उछलकर हुआ बंद, निफ्टी 19525 के पार

शेयर मार्केट में ज्यादातर शेयरों ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान में तेजी दिखाई। दिवाली के दिन आज संवत 2079 को अलविदा कहा जा रहा है और संवत 2080 की शुरुआत हो रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 12, 2023 18:29 IST, Updated : Nov 13, 2023 6:24 IST
छोटे और मझोले शेयर में अच्छा कारोबार हो रहा है।
Photo:FILE छोटे और मझोले शेयर में अच्छा कारोबार हो रहा है।

घरेलू शेयर बाजार (stock market) को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) हैप्पी दिवाली कह गया। घरेलू शेयर मार्केट ने आज यानी 12 नवंबर 2023 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में जोरदार तेजी के साथ बंद हो गया। बीएसई का सेंसेक्स (sensex) कारोबार सत्र के आखिर में 354.77 अंक की जोरदार तेजी के साथ 65259.45 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी (nifty) 100.20 अंकों की तेजी के साथ आखिर में 19525.55 के लेवल पर बंद हुआ।

इससे पहले घरेलू शेयर मार्केट (Share Market) ने मुहूर्त ट्रेडिंग में शानदार ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलते ही यानी शाम 6 बजकर 15 मिनट पर 415 अंक उछलकर खुला और यह 65319.88 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 19535.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

संवत 2080 की शुरुआत

शेयर मार्केट में आज के इस स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। घरेलू शेयर मार्केट आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर बंद हो जाएगा। दिवाली के दिन आज संवत 2079 को अलविदा कहा जा रहा है और संवत 2080 की शुरुआत हो रही है। निवेशकों को नए संवत से काफी उम्मीदें हैं।

स्टॉक्स का प्रदर्शन जब मार्केट खुला था।

Image Source : BSE
स्टॉक्स का प्रदर्शन जब मार्केट खुला था।

प्री-मार्केट ट्रेडिंग में भी किया था धमाका

प्री-मार्केट ट्रेडिंग में दोनों सूचकांकों में 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। प्री-ओपनिंग में शाम 6 बजे शेयर मार्केट जोरदार उछला था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तब 645 अंक की तेजी के साथ खुला था, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 221 अंक की जोरदार तेजी के साथ 19646.45 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था।

कब से चली आ रही है यह परंपरा

दिवाली (Diwali) के दिन  शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग (muhurat trading) की यह परंपरा आधे दशक से ज्यादा पुरानी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) ने मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत साल 1957 में की थी, जब ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) ने इसकी शुरुआत साल 1992 में की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement