Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Dee Development Engineers IPO में शेयर अलॉट होंगे या नहीं, आज होगा फाइनल, स्टेटस ऐसे करें चेक

Dee Development Engineers IPO में शेयर अलॉट होंगे या नहीं, आज होगा फाइनल, स्टेटस ऐसे करें चेक

इस आईपीओ के लिए बोली 21 जून 2024 को खत्म हुई थी। आवेदक बेसब्री से डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट डेट का इंतजार कर रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 24, 2024 11:23 IST, Updated : Jun 24, 2024 11:23 IST
डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹90 है।
Photo:FILE डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹90 है।

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है। कंपनी आज डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ के अलॉटमेंट को फाइनल कर सकती है। अगर आपने भी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन लिया था तो आपको शेयर अलॉट होंगे या नहीं, इसका स्टेटस आप ऑनलाइन चेक कर जान सकते हैं। इस आईपीओ के लिए बोली 21 जून 2024 को खत्म हुई थी। आवेदक बेसब्री से डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट डेट का इंतजार कर रहे हैं।

जीएमपी में है मजबूत स्थिति

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹90 है। यह डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आईपीओ मूल्य के ऊपरी बैंड से लगभग 44 प्रतिशत अधिक है। शेयर अलॉटमेंट से पहले मेनबोर्ड आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट काफी तेजी में है।

ऐसे देख सकते हैं स्टेटस ऑनलाइन

बीएसई या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बोलीदाता आधिकारिक बीएसई वेबसाइट या लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर लॉग इन करके डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आईपीओ आवंटन स्थिति की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अधिक सुविधा के लिए, बोलीदाता सीधे बीएसई लिंक - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx - या सीधे लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट - https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर लॉग इन कर सकते हैं।

बीएसई पर आवंटन स्थिति

  • सबसे पहले बीएसई लिंक - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन करें;
  • इश्यू प्रकार में Equity पर क्लिक करें।
  • इश्यू नाम में दिए गए स्थान में Dee Development Engineers Limited चुनें।
  • आवेदन संख्या या पैन विवरण दर्ज करें।
  • I am not a robot पर क्लिक करें और नीचे दिए गए Search बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति आपके कंप्यूटर या सेल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

लिंक इनटाइम के जरिये अलॉटमेंट स्टेटस चेक

  • सबसे पहले लिंक इनटाइम पर लॉग इन करें - https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html;
  • Dee Development Engineers Limited चुनें
  • पैन नंबर डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति आपके कंप्यूटर मॉनीटर या सेल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement