देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया ने बुधवार को अपने आयुर्वेदिक बिजनेस को एक्सपेंड करने के बड़े प्लान की जानकारी दी। डाबर ने कहा कि वह आयुर्वेदिक पर्सनल केयर प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी सेसा केयर का 315-325 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगा। डाबर ने आज शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी एक सूचना में बताया कि सेसा केयर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी को 900 करोड़ रुपये के आयुर्वेदिक हेयर ऑयल मार्केट में विस्तार करने में मदद मिलेगी।
डाबर ने बताया सेसा को खरीदने का पूरा प्लान
डाबर ने कहा, ‘‘सेसा केयर का एंटरप्राइज वैल्यू 315-325 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। इसमें 289 करोड़ रुपये का कर्ज भी शामिल है।’’ डाबर ने सेसा केयर के शेयरहोल्डर ट्रू नॉर्थ से 12 करोड़ रुपये की फेस वैल्यू पर 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद के लिए एक समझौता किया है। सेसा में बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी शेयरों की अदला-बदली की जाएगी।
आयुर्वेदिक हेयर ऑयल सेगमेंट की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है सेसा
कंपनी ने कहा, ‘‘हिस्सेदारी के लिए शेयरों की अदला-बदली और सेसा में बाकी 49 प्रतिशत संचयी प्रतिदेय वरीय शेयरों के बारे में फैसला वैल्यूएशन रिपोर्ट के आधार पर मर्जर का प्लान दाखिल करते समय किया जाएगा।’’ डाबर के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि ये मर्जर अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने और ग्रोथ के नए मौकों का फायदा उठाने के कंपनी के लॉन्ग टर्म प्लान के अनुरूप है। आयुर्वेदिक हेयर ऑयल सेगमेंट की तीसरी बड़ी कंपनी सेसा केयर का वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत कारोबार 133.3 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में गिरावट
बताते चलें कि डाबर ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.65 प्रतिशत घटकर 417.52 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में डाबर का नेट प्रॉफिट 507.04 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 5.46 प्रतिशत घटकर 3028.59 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3203.84 करोड़ रुपये था।