Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया से समेटा बिजनेस, 394 करोड़ रुपये बेची पूरी हिस्सेदारी

क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया से समेटा बिजनेस, 394 करोड़ रुपये बेची पूरी हिस्सेदारी

क्रिएडोर ने 1,649.94 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 23,90,503 शेयरों की बिक्री है, जिससे इस डील की कुल वैल्यू 394.42 करोड़ रुपये हो गई। क्रिएडोर द्वारा शेयर बेचे जाने के बाद कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी के लाखों शेयर खरीद लिए।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 08, 2024 6:53 IST
1,649.94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई डील- India TV Paisa
Photo:REUTERS 1,649.94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई डील

मलेशिया की प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिएडोर ने बुधवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए सफायर फूड्स इंडिया में अपनी पूरी 3.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। कंपनी ने 394 करोड़ रुपये में ये डील की और सफायर फूड्स इंडिया से अपना पूरा कारोबार समेट लिया। वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने इस रेस्टॉरेंट ऑपरेटर फर्म में अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है।

क्रिएडोर ने बेचे सफायर फूड्स इंडिया के 23,90,503 शेयर

सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (एसएफआईएल) भारत, श्रीलंका और मालदीव में केएफसी, पिज्जा हट और टाको बेल जैसे बड़े रेस्टॉरेंट ब्रांड को ऑपरेट करने वाली सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर बल्क डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, क्रिएडोर ने अपनी सहयोगी यूनिट अरिंजया (मॉरीशस) लिमिटेड के माध्यम से सफायर फूड्स इंडिया में अपने सभी 23,90,503 शेयर बेच दिए, जो कंपनी में 3.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

1,649.94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई डील

इन शेयरों की बिक्री 1,649.94 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई है, जिससे इस डील की वैल्यू 394.42 करोड़ रुपये हो गई। शेयरों की बिक्री के बाद सफायर फूड्स इंडिया में प्रोमोटर्स ग्रुप और उसकी संस्थाओं की कुल शेयरहोल्डिंग 30.82 प्रतिशत से घटकर 27.07 प्रतिशत हो गई है।

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 1650 रुपये के भाव पर खरीदे 5.99 लाख शेयर

इस बीच, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने सफायर फूड्स इंडिया में 1650 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 5.99 लाख शेयर यानी 0.94 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों के अन्य खरीदारों का डिटेल्स की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

बताते चलें कि बुधवार को सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 10.75 रुपये (0.65 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 1641.45 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को कंपनी के शेयर 1652.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और बुधवार को गिरावट के साथ 1629.20 रुपये के भाव पर खुले थे।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement