Coal India Dividend: देश की सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने निवेशकों को प्रत्येक 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 50 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इस हिसाब से शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड के भुगतान के लिए जो रिकॉर्ड डेट फिक्स की थी, वो अब काफी नजदीक आ चुकी है।
कोल इंडिया डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए किए जाने वाले डिविडेंड के भुगतान के लिए शुक्रवार, 16 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया था। हालांकि, डिविडेंड के भुगतान का आखिरी फैसला कंपनी को होने वाली एजीएम में लिया जाएगा। एजीएम में अगर डिविडेंड के भुगतान पर मुहर लगती है तो एजीएम की तारीख से 30 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6.25 रुपये (1.19%) की अच्छी बढ़त के साथ 529.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव, इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर के आसपास ही बना हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के शेयरों का 52 Week High 542.00 रुपये और 52 Week Low 226.10 रुपये है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान कोल इंडिया के शेयरों ने 522.00 रुपये के निचले स्तर से 531.35 रुपये के उच्च स्तर तक का सफर तय किया था।
कोल इंडिया शेयर प्राइस हिस्ट्री
कोल इंडिया के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने में 7.25 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 125.56 प्रतिशत, पिछले 2 साल में 145.66 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 269.43 प्रतिशत और पिछले 5 साल में 154.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कोल इंडिया का मौजूदा मार्केट कैप 3,26,254.84 करोड़ रुपये है।