Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ₹15.75 का डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक

₹15.75 का डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक

कोल इंडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 30, 2024 11:09 IST, Updated : Oct 30, 2024 11:46 IST
बुधवार को कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है अच्छी तेजी
Photo:REUTERS बुधवार को कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है अच्छी तेजी

Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत गिरकर 6289.10 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8048.60 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 6.4 प्रतिशत गिरकर 30,672.90 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32,776 करोड़ रुपये था। हालांकि, खराब नतीजों के बावजूद कोल इंडिया ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए जबरदस्त डिविडेंड की घोषणा की है।

10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर मिलेगा 15.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड 

कोल इंडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 15.75 रुपये के डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। कंपनी ने बताया कि 15.75 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार, 5 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। शेयरहोल्डरों के बैंक अकाउंट में 24 नवंबर को डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।

बुधवार को कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है अच्छी तेजी

बुधवार को कोल इंडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 11.01 बजे कंपनी के शेयर 6.85 रुपये (1.54%) की बढ़त के साथ 452.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को 445.60 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 447.10 रुपये के भाव पर खुले थे। सुबह 11.01 बजे तक कंपनी के शेयर 445.15 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 455.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,79,818.68 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail