घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक गुरुवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही साथ शेयर बाजार ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना दिया है। निफ्टी पहली बार 22,500 के लेवलसे ऊपर बंद हुआ है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी बंद का अपना नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यही वजह है कि निवेशकों की आज एक दिन में पूंजी 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
सेंसेक्स और निफ्टी कितने पर हुए बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 80 अंक बढ़कर 22,514.65 पर बंद हुआ, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 350.82 अंक उछलकर 74,227.64 पर बंद हुआ। इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स 436.55 अंक बढ़कर 48,060.80 पर बंद हुआ। लार्ज-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की अगुवाई में व्यापक सूचकांक मिश्रित क्षेत्र में बंद हुए। आईटी और बैंकों के शेयरों ने दूसरे क्षेत्रीय सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पीएसयू बैंकों और ऊर्जा शेयरों में गिरावट आई।
टॉप ऊंचाई और गिरावट वाले स्टॉक
एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स और एशियन पेंट्स टॉप पर हैं, जबकि टॉप पिछड़ने वालों में ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और भारती एयरटेल शामिल हैं। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 अप्रैल 2024 को बढ़कर 398.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 3 अप्रैल को यह 397.35 लाख करोड़ रुपये था।
2454 शेयर बढ़त के साथ बंद
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर 4 अप्रैल को तेजी के साथ बंद हुए। प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक का स्टॉक सबसे ज्यादा 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा देखी गई। मनी कंट्रोल के मुताबिक, एक्सचेंज पर कुल 3947 शेयरों में कारोबार देखा गया इनमें 2454 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1395 शेयरों में गिरावट दर्ज किया गया।