Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Cello World IPO: स्टॉक 28 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर हुआ लिस्ट, निवेशकों हुए मालामाल, जानें पूरी बात

Cello World IPO: स्टॉक 28 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर हुआ लिस्ट, निवेशकों हुए मालामाल, जानें पूरी बात

सेलो वर्ल्ड के पब्लिक इश्यू को 38.9 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। निवेशकों ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, लोन फ्री स्टेटस और नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े एंकर नामों के चलते इसके आईपीओ (Cello World IPO) को जोरदार समर्थन दिया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 06, 2023 10:59 IST, Updated : Nov 06, 2023 11:08 IST
कंपनी को निवेशकों को भरपूर साथ मिला।
Photo:CELLO कंपनी को निवेशकों को भरपूर साथ मिला।

सेलो वर्ल्ड आईपीओ (Cello World IPO) को लेकर गुड न्यूज है। सेलो वर्ल्ड (Cello World) सोमवार को लिस्टिंग के दिन अपने प्राइस बैंड से 28 प्रतिशत प्रीमियम पर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट (Cello World listing today) हो गया। स्टॉक ने एनएसई पर 829 रुपये और बीएसई पर 831 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि इसका निर्गम मूल्य 648 रुपये था। कंपनी को निवेशकों को भरपूर साथ मिला था। सेलो वर्ल्ड के पब्लिक इश्यू को 38.9 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।  मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने आवंटित कोटा से 108.57 गुना खरीदारी की, उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (एचएनआई) ने 24.42 गुना खरीदारी की और खुदरा निवेशकों ने 3.06 गुना बोली लगाई।

इन वजहों से आईपीओ को मिला सपोर्ट

खबर के मुताबिक, निवेशकों ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, लोन फ्री स्टेटस और नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े एंकर नामों के चलते इसके आईपीओ (Cello World IPO) को जोरदार समर्थन दिया। बता दें, मुंबई स्थित कंपनी ने पहले आईपीओ (IPO) के जरिये 1,900 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें प्रमोटरों द्वारा सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल था। ऑफर में कोई नया इश्यू कम्पोनेंट नहीं था, इसलिए इश्यू खर्चों को छोड़कर सारा पैसा प्रमोटरों के पास चला गया।

कंपनी का तिमाही रिजल्ट भी रहा है शानदार

वित्तीय वर्ष 2023 में सेलो वर्ल्ड (Cello World) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30.5 प्रतिशत बढ़कर 266.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,796.7 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2021-वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान दोनों 30 प्रतिशत की CAGR से बढ़े।  मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ब्याज, टैक्स और EBITDA से पहले कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 420.54 करोड़ रुपये हो गई।  सेलो वर्ल्ड की उपभोक्ता हाउसवेयर, राइटिंग डिवाइस और स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर और दूसरे प्रोडक्ट्स कैटेगरी में मजबूत उपस्थिति है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement