Canara Bank Q2 FY25 Results: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। केनरा बैंक ने शेयर बाजार एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर 2024 में उनका नेट प्रॉफिट 11.3 प्रतिशत बढ़कर 4015 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में इस सरकारी बैंक का नेट प्रॉफिट 3606 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा, इस दौरान उनकी कुल इनकम भी बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 31,472 करोड़ रुपये थी।
नेट एनपीए में सालाना आधार पर दर्ज की गई गिरावट
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक ने 29,740 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो पिछले साल की इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सितंबर 2024 के अंत तक ग्रॉस डेट के 3.73 प्रतिशत तक घट गईं, जो एक साल पहले 4.76 प्रतिशत थीं। इसी तरह, नेट एनपीए भी सालाना आधार पर 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत हो गया।
केनरा बैंक के शेयरों में आई जोरदार तेजी
केनरा बैंक के रिजल्ट से निवेशक काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं और जमकर शेयर खरीद रहे हैं। आज दोपहर 02.20 बजे तक केनरा बैंक के शेयर 3.00 रुपये (2.98%) की बढ़ोतरी के साथ 103.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि सोमवार को 100.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ बैंक का शेयर आज 101.65 रुपये के भाव पर खुला था। आज कारोबार के दौरान केनरा बैंक के शेयर का भाव 99.80 रुपये के इंट्राडे लो से 103.85 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा।
अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं बैंक के शेयर
हालांकि, केनरा बैंक के शेयरों का भाव अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। केनरा बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 129.35 रुपये है, इसका 52 वीक लो 75.60 रुपये है। बताते चलें कि केनरा बैंक के शेयरों में बीते काफी समय से काफी सुस्ती देखने को मिल रही है। सरकारी बैंक के शेयर ने पिछले 1 साल में 35.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक केनरा बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 93,881.24 करोड़ रुपये है।