Dividend Stocks: कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। इनमें टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस, पीसीबीएल, सीईएससी और दूसरी कंपनियां शामिल हैं। ये शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं। कुछ कंपनियों ने बोनस इश्यू, ईजीएम और स्टॉक स्प्लिट जैसे दूसरे कॉर्पोरेट एक्शंस की घोषणा भी की है। अगर आप इन सबसे अपने लिए पैसा बनाना चाहते हैं, तो आपको इनके बारे में जानकारी होनी जरूरी है।
क्या होती है एक्स-डिविडेंड डेट?
कंपनियां अपना अच्छा रिजल्ट आने पर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देकर फायदा पहुंचाती है। इसमें शेयरधारकों को प्रति शेयर कुछ राशि दी जाती है। अगर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले तक आपके पास कंपनी का शेयर होता है, तो आप डिविडेंड के पात्र होते हैं। अगर आप भी डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इस डेट से पहले शेयर खरीद सकते हैं।
16 जनवरी को ये शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे
CESC Ltd: कंपनी ने 4.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
PCBL Ltd: कंपनी ने 5.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
17 जनवरी को ये शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे
Tata Consultancy Services Ltd: कंपनी ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
Tata Consultancy Services Ltd: कंपनी ने 36 रुपये के स्पेशल डिविडेंट की घोषणा भी की है।
Vantage Knowledge Academy Ltd: कंपनी ने 0.1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
इन शेयरों में होगा स्टॉक स्प्लिट
Shardul Securities Ltd के शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू से 2 रुपये फेस वैल्यू में स्प्लिट होंगे। ये शेयर 13 जनवरी को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। Regis Industries Ltd के शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू से 1 रुपये फेस वैल्यू में स्प्लिट होंगे। ये शेयर 16 जनवरी को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। Arunjyoti Bio Ventures Ltd के शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू से 1 रुपये फेस वैल्यू में स्पिल्ट होंगे। शेयर 17 जनवरी को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। Jai Balaji Industries Ltd के शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू से 2 रुपये फेस वैल्यू में स्प्लिट होंगे। ये शेयर 17 जनवरी को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे।