Budget 2025 Share Market: बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 77,505 के पार, निफ्टी में गिरावट
Budget 2025 Share Market: बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 77,505 के पार, निफ्टी में गिरावट
Budget 2025 Share Market LIVE: क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
Photo:INDIA TV वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी।
Budget 2025 Share Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार आम बजट 2025-26 के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी। घरेलू शेयर बाजार को शनिवार को पेश होने वाले बजट से ढेरों उम्मीदें हैं। क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। 1 फरवरी को गिफ्ट निफ्टी ने बाजारों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया। हालांकि, शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी आई और बजट को समर्थन मिला। आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इससे जुड़ी हर हलचल का अपडेट लेने के लिए आप लगातार हमारे साथ बने रहें।
बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 5.39 अंक की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 26.25 अंक टूटकर आखिर में 23,482.15 के लेवल पर बंद हुआ।
Feb 01, 20252:14 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
शेयर बाजार में फिर बनाई बढ़त
बीएसई सेंसेक्स ने फिलहाल 137.67 अंक की तेजी के साथ फिर से वापसी की है। निफ्टी भी 22.5 अंक की बढ़त के साथ 23,530 के लेवल पर है।
Feb 01, 20251:05 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
116 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं
कारोबार के दौरान 1740 शेयरों में तेजी आई, 1662 शेयरों में गिरावट आई तथा 116 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं।
Feb 01, 202512:59 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
निफ्टी फिर लाल निशान में
निफ्टी अभी फिर से लाल निशान में है। अभी यह 108.6 अंक लुढ़कर 23,399.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Feb 01, 202512:58 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेंसेक्स फिर 268 अंक लुढ़का
सेंसेक्स 268.12 लुढ़कर 77,232.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा।
Feb 01, 202512:29 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
बाजार ने की वापसी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर हरे निशान में
कारोबार के दौरान एक समय में 390 अंकों से भी ज्यादा लुढ़क चुका सेंसेक्स इस वक्त दोबारा हरे निशान में लौट आया है। निफ्टी में भी तेजी आई है।
Feb 01, 202512:01 PM (IST)Posted by Sourabha Suman
बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी आ गए लाल निशान में
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार ने आखिरकार गोता लगा दिया। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ गए हैं।
Feb 01, 202511:40 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेंसेक्स में तेज बढ़त जारी
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच सेंसेक्स में जोश बढ़ता दिख रहा है। सेंसेक्स अभी 374.08 अंक की बढ़त के साथ 77,874.65 के लेवल पर है, जबकि निफ्टी 118.15 अंक की तेजी के साथ 23,626.55 के लेवल पर है।
Feb 01, 202511:19 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेंसेक्स-निफ्टी फिर हुए मजबूत
वित्त मंत्री के बजट भाषण के साथ बाजार फिर चढ़ा, सेंसेक्स 260.45 अंक चढ़कर 77,761.02 के लेवल पर है। निफ्टी भी 74.1 अंक की बढ़त के साथ 23,582.50 के लेवल पर है।
Feb 01, 202511:07 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
बजट भाषण शुरू, सेंसेक्स सरका, निफ्टी भी धीमा
सेंसेक्स 188 अंक की बढ़त के साथ 77,688.57 के लेवल पर है। यह बजट भाषण से पहले और तेज था। और निफ्टी 55.25 अंक की तेजी के साथ 23,563.65 के लेवल पर है।
Feb 01, 202510:47 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
बजट से पहले इन स्टॉक्स में तेजी
बजट से पहले राष्ट्रीय केमिकल्स, पारादीप फॉस्फेट्स और दूसरे उर्वरक कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुझान है।
Feb 01, 202510:12 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
Feb 01, 202510:10 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कर रहे कारोबार
आईटी और तेल एवं गैस को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पावर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी में 0.5-1 प्रतिशत की तेजी है।
Feb 01, 20259:55 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा, निफ्टी 67 अंक मजबूत
सेंसेक्स फिलहाल 257.27 अंक की बढ़त के साथ 77,757.84 के लेवल पर है और निफ्टी 67.1 अंक की तेजी के साथ 23,575.50 के लेवल पर है।
Feb 01, 20259:49 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
आईटीसी के शेयरों के लिए बेहतर रहा है बाजार
बजट आमतौर पर आईटीसी के शेयरों के लिए अनुकूल रहा है। बीते 10 बजट दिनों में से 9 दिन कंपनी के स्टॉक में तेजी रही है। साल 2017 से इसमें औसतन 1.86% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Feb 01, 20259:36 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी मजबूत
कारोबार के शुरुआत दौर में रियल्टी इंडेक्स में 1% से ज़्यादा की बढ़त देखी गई जबकि बैंक, आईटी, पीएसयू में गिरावट देखी गई। हालांकि, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो में स्थिर कारोबार देखा जा रहा।
Feb 01, 20259:25 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
टॉप गेनर टॉप लूजर स्टॉक्स
कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ और नेस्ले नुकसान में रहे।
Feb 01, 20259:24 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
निफ्टी भी हरे निशान में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 16.25 अंक की तेजी के साथ 23,524.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
Feb 01, 20259:19 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछलकर खुला
बजट से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछलकर खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 104.68 अंक की तेजी के साथ 77,605.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Feb 01, 20259:03 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का, निफ्टी हरे निशान में
प्री-ओपनिंग में सुबह 9 बजे सेंसेक्स 111.44 अंक लुढ़क गया और यह 77,389.13 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 246.7 अंक उछलकर 23,755.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
Feb 01, 20258:33 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
31 जनवरी को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
बजट के दिन से ठीक एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को सेंसेक्स 740.76 अंक बढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ था।
Feb 01, 20258:30 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
बजट के दिन निफ्टी में देखा गया है उतार-चढ़ाव
आज से पहले के बजट के दिन निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2024 में बजट के दिन निफ्टी 50 में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि 2021 में बजट के दिन यह 4.7 प्रतिशत उछला था।
Feb 01, 20258:22 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद
आज यानी 1 फरवरी 2025 को बजट के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। रक्षा, रेलवे, बुनियादी ढांचा और बैंक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित होने की संभावना है।
Feb 01, 20258:20 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख सुधारों की उम्मीद
निवेशकों और व्यापारियों सहित अन्य वर्ग आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख सुधारों की उम्मीद कर रहे हैं।
Feb 01, 20258:13 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए तैयार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना आठवां बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Feb 01, 20258:07 AM (IST)Posted by Sourabha Suman
बजट के मौके पर शनिवार को खुले हैं शेयर बाजार
शेयर बाजार आज 1 फरवरी को खुले हैं। स्टॉक एक्सचेंज बजट 2025-26 के मौके पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहे हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन