Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सितंबर तिमाही में 3-गुना हो गया BSE का मुनाफा, 2-गुना हुआ रेवेन्यू, 3 साल में 890% चढ़ चुका है शेयर

सितंबर तिमाही में 3-गुना हो गया BSE का मुनाफा, 2-गुना हुआ रेवेन्यू, 3 साल में 890% चढ़ चुका है शेयर

बीएसई में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में औसत दैनिक प्रीमियम कारोबार 8,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये था।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 13, 2024 7:20 IST, Updated : Nov 13, 2024 7:20 IST
बीएसई का रिजल्ट- India TV Paisa
Photo:FILE बीएसई का रिजल्ट

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में तीन गुना होकर 346 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 118 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी लगभग दोगुनी होकर 819 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 367 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल-सितंबर छमाही के लिए आमदनी 1,493 करोड़ रुपये और मुनाफा 610 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो उसका सर्वश्रेष्ठ छमाही आंकड़ा है।

डेरिवेटिव सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ी ट्रेडिंग

कंपनी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए इक्विटी कैश सेगमेंट में औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 9,768 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,922 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में औसत दैनिक प्रीमियम कारोबार 8,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये था।

1 साल में दिया 120% रिटर्न

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को बीएसई लिमिटेड का शेयर 1.77 फीसदी या 81.85 रुपये की बढ़त के साथ 4,705 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 4989 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1941 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को एनएसई पर 63,694.58 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के अनुसार इस शेयर ने 3 महीने में 81%, एक साल में 120% और 3 साल में 890% का रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement