बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड कंपनियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सभी कंपनियों का मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण बुधवार को पहली बार 4000 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 पर रहा। भाषा की खबर के मुताबिक, बाजार के पॉजिटिव रुख के दम पर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल सुबह के कारोबार में 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो बाद में 83.31 की विनिमय दर पर चार हजार अरब अमेरिकी डॉलर में तब्दील हो गया।
मार्केट कैप करीब 50.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
खबर के मुताबिक, सेंसेक्स इस साल अभी तक 5,540.52 अंक यानी 9.10 प्रतिशत बढ़ चुका है। इंडेक्स पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 50.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक इस साल 15 सितंबर को 67,927.23 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था। बात दूसरे बाजारों की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग ऐसे बाजार हैं जिनका बाजार पंजीकरण 4000 अरब डॉलर से अधिक है।
यूं बढ़ता गया कारवां
बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 24 मई 2021 को 3000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को छू गया था। इससे पहले 28 मई 2007 को यह 1000 अरब डॉलर के पार पहुंचा था। उसे 1000 अरब डॉलर से 1500 अरब डॉलर का सफर तय करने में 2,566 दिन यानी सात साल से अधिक समय लगा। 6 जून 2014 को उसने 1500 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ। फिर 1130 दिन बाद 10 जुलाई 2017 को बाजार पूंजीकरण 2000 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा। बाजार पूंजीकरण 1,255 दिन बाद 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था।