Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Budget के बाद इन 15 शेयरों में बनेगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

Budget के बाद इन 15 शेयरों में बनेगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

किसी भी शेयर का चुनाव करने से पहले अपने स्तर पर रिसर्च करना न भूलें। संतुष्ट हो जाने के बाद ही निवेश करें।

Written by: Alok Kumar @alocksone
Updated : February 03, 2022 17:33 IST
shares recomendation 
Photo:FILE

shares recomendation 

Highlights

  • शेयर बाजार में बंपर रिटर्न पाने का सीधा-साधा गणित है सही शेयरों का चुनाव करें
  • किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करें
  • सही समय में एंट्री कर आप कम समय में शेयर से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बंपर रिटर्न पाने का सीधा-साधा गणित होता है सही शेयरों का चुनाव करना। अगर, आपने सही समय पर सही शेयरों का चुनाव कर लिया तो आपको शानदार रिटर्न मिलना तय है। इसके साथ ही यह निवेश जोखिम को भी कम करने का काम करता है। ऐसे में हम आपको ब्रॉकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Emkay Global Financial Services) द्वारा खरीदने के लिए रेकोमेंड किए गए 15 शेयरों की सूची दे रहे हैं। आप भी इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, हम आपको फिर सलाह दे रहे हैं कि किसी भी शेयर का चुनाव करने से पहले अपने स्तर पर रिसर्च करना न भूलें। संतुष्ट हो जाने के बाद ही निवेश करें। 

कंपनी-शेयर वर्तमान भाव (CMP) टारगेट प्राइस
Jubilant FoodWorks 3,203 रुपये 3600 रुपये
Zee Entertainment Enterprises 286 रुपये 410 रुपये
eClerx Services  2,418 रुपये 2860 रुपये
Dhanuka Agritech 780 रुपये 1000 रुपये
Indian Oil Corporation 124 रुपये 160 रुपये
DLF Ltd. 402 रुपये 530 रुपये
BPCL 377 रुपये 515 रुपये
LIC Housing Finance 397 रुपये 550 रुपये
Kotak Mahindra Bank 1,899 रुपये 2300 रुपये
IndusInd Bank 955 रुपये 1350 रुपये
Shriram City Union Finance 1,818 रुपये 2670 रुपये
Bharti Airtel 720 रुपये 825 रुपये
Indus Towers 256 रुपये 270 रुपये
Dr. Reddy's Laboratories 4,369 रुपये 5385 रुपये
NTPC Ltd 136 रुपये 180 रुपये
Max Financial 906 रुपये 1240 रुपये

रेकोमेंडेशन: Emkay Global Financial Services

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement