Adani Group Shares : एग्जिट पोल्स पर आज शेयर बाजार झूमता नजर आ रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 2600 अंक की जबरदस्त बढ़त के साथ 76,583 पर खुला। इसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली दिखी, लेकिन फिर भी सेंसेक्स 2100 अंक की तेजी लिये ट्रेड करता रहा। आज शेयर बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड में अडानी ग्रुप के शेयर रहे। अडानी ग्रुप के सभी शेयर जबरदस्त बढ़त के साथ खुले। इनमें 16 फीसदी तक का उछाल दिखा। इससे कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। आइए विस्तार से जानते हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 332 रुपये की बंपर उछाल लेकर 3743 रुपये पर खुला। इसके बाद कुछ मुनाफावसूली हुई। कारोबारी सत्र में यह न्यूनतम 3587.05 रुपये तक गया। सुबह 11 बजे यह शेयर 6.35 फीसदी या 216.55 रुपये की बढ़त के साथ 3620.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 4,12,794.41 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)
अडानी पोर्ट्स का शेयर आज 1437.70 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1575 रुपये पर खुला। सुबह 11 बजे यह शेयर 9.63 फीसदी या 138.40 रुपये की बढ़त के साथ 1575.20 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 3,40,265.09 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
अडानी पावर (Adani Power)
अडानी पावर का शेयर आज 756.65 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 15.64 फीसदी उछलकर 875 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 13.53 फीसदी या 102.35 रुपये की बढ़त के साथ 859 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी का मार्केट कैप 3,31,291.77 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
अडानी एनर्जी (Adani Energy)
अडानी एनर्जी का शेयर आज 1228.10 रुपये पर खुला था। सुबह 11 बजे यह शेयर 7.77 फीसदी या 87.20 रुपये की बढ़त के साथ 1211.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी का मार्केट कैप 1,35,208.87 करोड़ रुपये पर था।
अडानी ग्रीन (Adani Green)
अडानी ग्रीन का शेयर आज 1915.25 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 2100 रुपये पर खुला। सुबह 11 बजे यह 2.14 फीसदी या 41 रुपये की बढ़त के साथ 1964.25 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह अधिकतम 2173 रुपये तक गया। कंपनी का मार्केट कैप इस समय 3,10,153.56 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
अडानी टोटल (Adani Total)
अडानी टोटल का शेयर आज बढ़त के साथ 1197.95 रुपये पर खुला। सुबह 11 बजे यह शेयर 6.82 फीसदी या 70.85 रुपये की बढ़त के साथ 1110 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 1,22,089.92 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
अडानी विल्मर (Adani Wilmar)
अडानी विल्मर का शेयर आज 355.85 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 380.55 रुपये पर खुला। सुबह 11 बजे यह शेयर 3.02 फीसदी या 10.75 रुपये की बढ़त के साथ 366.65 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 47,555.24 करोड़ रुपये पर था।