Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में न्यू ईयर पार्टी खत्म, सेंसेक्स 721 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी 24,000 पर टिका

शेयर बाजार में न्यू ईयर पार्टी खत्म, सेंसेक्स 721 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी 24,000 पर टिका

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि तेल और गैस, मीडिया में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 03, 2025 15:49 IST, Updated : Jan 03, 2025 16:14 IST
 बैंक निफ्टी को भी जोरदार झटका लगा और यह 616.75 अंक टूटकर 50,988.80 के लेवल पर बंद हुआ।
Photo:FREEPIK बैंक निफ्टी को भी जोरदार झटका लगा और यह 616.75 अंक टूटकर 50,988.80 के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में नए साल का खुमार शुक्रवार को उतर गया है। न्यू ईयर पार्टी खत्म हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 720.60 अंक लुढ़ककर कारोबार के आखिर में 79,223.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.9 अंक फिसलकर 24,004.75 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी को भी जोरदार झटका लगा और यह 616.75 अंक टूटकर 50,988.80 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स निफ्टी पर प्रमुख लूजर स्टॉक्स के तौर पर उभरे, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी और एचयूएल में बढ़त दर्ज की गई।

इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने धमाकेदार वापसी की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 445.75 अंक बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ था।

इन सेक्टर के स्टॉक्स हुए धड़ाम

खबर के मुताबिक, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि तेल और गैस, मीडिया में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दुनिया के बाजारों में कैसा रहा आज का रुख

एशिया में मिले-जुले कारोबारी सत्र के बाद शुक्रवार को यूरोपीय शेयरों में गिरावट आई, क्योंकि मुख्य भूमि चीनी बाजारों ने नए साल के पहले सप्ताह में भी अपनी गिरावट जारी रखी। जर्मनी का DAX 0.3% गिरकर 19,967.34 पर और पेरिस में CAC 40 0.7% गिरकर 7,345.59 पर आ गया। ब्रिटेन का FTSE 100 0.1% गिरकर 8,256.98 पर आ गया। एपी के मुताबिक, S&P 500 का फ्यूचर 0.4% बढ़ा और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3% बढ़ा। नए साल की छुट्टी के कारण जापान का बाजार बंद था। गुरुवार की गिरावट के बाद हांगकांग के शेयर बाजार में तेजी आई, हैंग सेंग 0.7% बढ़कर 19,760.27 पर पहुंच गया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.6% गिरकर 3,211.43 पर आ गया। शेनझेन के बेंचमार्क में 2.7% की गिरावट आई।

वायदा कारोबार में कच्चे तेल का भाव

शुक्रवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल का भाव 8 रुपये गिरकर 6,291 रुपये प्रति बैरल पर आ गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग के कारण अपने सौदों की कटान की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव 8 रुपये या 0. 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,291 रुपये प्रति बैरल पर आ गया, जिसमें 651 लॉट का कारोबार हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement