Highlights
- सेंसेक्स 1,736.21 से अधिक उछलकर फिर 58,142 अंक के पार बंद
- निफ्टी भी 509 अंक 3% चढ़कर 17,352.45 अंक पर बंद
- निवेशकों की चांदी, एक दिन में 6 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली। शेयर मार्केट निवेशकों के लिए मंगलवार लंबे समय के बाद मंगल ही मंगल लेकर आया। दो दिन की बड़ी गिरावट को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3% से अधिक उछलकर फिर 58,142 अंक के पार बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 509 अंक यानी 3.03% चढ़कर 17,352.45 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों की चांदी, 6 लाख करोड़ की कमाई
बाजार में जोरदार तेजी आने से निवेशकों को सिर्फ एक दिन में 6 लाख करोड़ की कमाई हो गई। दरअसल, सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,55,42,725 करोड़ रुपये था जो मंगलवार को बाजार बंद होने पर बढ़कर 2,61,80,990 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो गई।
क्यों बाजार में आई तेजी
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रुस सेना के यूक्रेन के सीमा से वापस लौटने की खबर के बाद आई। माना जा रहा है कि युद्ध का खतरा टल सकता है। इसके बाद कच्चे तेल के दाम में भी नरमी देखने को मिली। वहीं, अमेरिकी शेयरों बाजार के तेजी के साथ खुलने के संकेतों के चलते बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। तेजी लाने में बैंकिंग ,स्टॉक्स, आईटी और ऑटो स्टॉक्स की अहम भूमिका रही।