Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BHELको मिला Adani Power से 7,000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तेजी

BHEL को मिला Adani Power से 7,000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तेजी

Bhel adani power news : भेल दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए प्रमुख प्लांट उपकरण और सहायक उपकरणों के निर्माण तथा आपूर्ति के साथ-साथ सुपरविजन करेगा।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: June 14, 2024 16:36 IST
भेल ऑर्डर न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE भेल ऑर्डर न्यूज

सरकारी कंपनी भेल को अडानी पावर से 7,000 करोड़ रुपये के दो पावर प्लांट के लिए ठेके मिले हैं। भेल ने एक बयान में कहा कि पहला ठेका छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का अडानी पावर लिमिटेड से मिला है। बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट मिर्जापुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए दूसरा ठेका MTEUPPL (अडाणी पावर लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी) से मिला हे। भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज है। यह ऊर्जा, उद्योग और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम करता है।

इन प्रोजेक्ट्स में क्या काम करेगा भेल

भेल दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए प्रमुख प्लांट उपकरण और सहायक उपकरणों के निर्माण तथा आपूर्ति के साथ-साथ सुपरविजन करेगा। प्रोजेक्ट के लिए प्रमुख उपकरण, जिनमें भाप जनरेटर, भाप टर्बाइन और जनरेटर शामिल हैं, का निर्माण कंपनी के Trichy और हरिद्वार प्लांट्स में किया जाएगा।

शेयर में तेजी

भेल के शेयर में पिछले कुछ दिन से तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 0.58 फीसदी या 1.75 रुपये की बढ़त के साथ 305.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 322.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 83.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज 1,06,429.27 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का पीई -401.61 पर पीबी 4.26 और आरओई -1.06 है। वहीं, अडानी पावर का शेयर शुक्रवार को 0.92 फीसदी या 6.95 रुपये की गिरावट के साथ 746.90 रुपये पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक हाई 896 रुपये और 52 वीक लो 230 रुपये है।

(पीटीआई के इनुपट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement