Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कुछ ही घंटों में 1.2 से 2.6 बिलियन डॉलर हुई भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ, जानें Ola सीईओ के साथ ऐसा क्या हुआ

कुछ ही घंटों में 1.2 से 2.6 बिलियन डॉलर हुई भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ, जानें Ola सीईओ के साथ ऐसा क्या हुआ

38 साल के भाविश अग्रवाल के पास कंपनी की लिस्टिंग के समय ओला इलेक्ट्रिक के 1,36,18,75,240 शेयर (36.94 प्रतिशत हिस्सेदारी) थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, भाविश की नेट वर्थ में 1.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 10, 2024 9:23 IST
भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ में बड़ा उछाल- India TV Paisa
Photo:OLA ELECTRIC भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ में बड़ा उछाल

शुक्रवार को भाविश अग्रवाल की कंपनी Ola Electric शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। बीएसई पर कंपनी के शेयर अपने इशू प्राइस 76 रुपये से एक पैसे कम 75.99 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। बाजार में लिस्टिंग होते ही निवेशकों में कंपनी के शेयर खरीदने की होड़ मच गई, लिहाजा ओला इलेक्ट्रिक के शेयर देखते ही देखते नहीं ऊंचाई पर पहुंच गए। लिस्टिंग के पहले ही दिन कंपनी के शेयरों ने 20 प्रतिशत की उछाल के साथ अपर सर्किट लगाया और 91.18 रुपये के भाव पर बंद हुए।

लिस्टिंग के दिन 40,217.95 करोड़ रुपये हुए मार्केट कैप

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने लिस्टिंग के दिन न सिर्फ निवेशकों को यादगार शुरुआत दिलाई बल्कि इसने कंपनी और सीईओ भाविश अग्रवाल को भी एक बेहद ही दमदार शुरुआत दिलाई। शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 40,217.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इतना ही नहीं, लिस्टिंग डे की तेजी की बदौलत भाविश अग्रवाल के नेट वर्थ में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

भाविश की नेट वर्थ में हुआ 1.4 बिलियन डॉलर का इजाफा

38 साल के भाविश अग्रवाल के पास कंपनी की लिस्टिंग के समय ओला इलेक्ट्रिक के 1,36,18,75,240 शेयर (36.94 प्रतिशत हिस्सेदारी) थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, भाविश की नेट वर्थ में 1.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे 16% का उछाल देखने को मिला था, जिससे सीईओ की नेट वर्थ 2.6 बिलियन डॉलर हो गई। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने भाविश की नेट वर्थ को लेकर पूछे गए सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

2 अगस्त को खुला था ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ

ओला इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी लिमिटेड का 6,145.56 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त को बंद हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को कुल 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 72 रुपये से 76 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement