Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FY2025 के पहले आईपीओ Bharti Hexacom IPO को आखिरी दिन 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जानें पूरी डिटेल

FY2025 के पहले आईपीओ Bharti Hexacom IPO को आखिरी दिन 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जानें पूरी डिटेल

भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ खुलने के पहले मंगलवार को बड़े निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 05, 2024 22:00 IST, Updated : Apr 05, 2024 22:11 IST
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Photo:FILE खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आईपीओ को शुक्रवार को तीसरे और आखिरी दिन 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के आंकड़ो के मुताबिक, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,23,24,83,460 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। भाषा की खबर के मुताबिक, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 10.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से को 48.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बड़े निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए

खबर के मुताबिक, भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ खुलने के पहले मंगलवार को बड़े निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था। भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। ऐसी स्थिति में इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा। फिलहाल, प्रमोटर भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है। शुक्रवार को सपाट बाजार में, भारती हेक्साकॉम आईपीओ को तीसरे दिन स्थिर मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन हासिल हुई।

किसके लिए कितना रिजर्व

ऑफर का कम से कम 75% हिस्सा क्यूआईबी के लिए रिजर्व रखा गया है, अधिकतम 15% ऑफर एनआईआई के लिए अलग रखा गया है, और अधिकतम 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है। टेलीकॉम कंपनी भारती हेक्सकॉम फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं राजस्थान और लॉर्थ-ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराती है। कंपनी की सेवाएं राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागलैंड और त्रिपुरा में हैं। भारती हेक्सकॉम के पास 2.70 करोड़ ग्राहक हैं। आईपीओ का मकसद एक शेयरधारक द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचना है और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होकर शेयर बाजार का फायदा लेना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement