Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BEL Dividend: हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड, जानें किस दिन है रिकॉर्ड डेट

BEL Dividend: हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड, जानें किस दिन है रिकॉर्ड डेट

मंगलवार, 13 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.76% प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को 301.40 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 302.45 रुपये के भाव पर खुले थे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 14, 2024 8:01 IST
मंगलवार को बीईएल के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी- India TV Paisa
Photo:INDIA TV मंगलवार को बीईएल के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी

BEL Dividend: सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। बीईएल ने अपने शेयरहोल्डरों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 80 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी गई सूचना में बताया था कि निवेशकों को प्रत्येक 1 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयरों पर 80 प्रतिशत यानी 0.80 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट कब

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयर आज यानी बुधवार, 14 अगस्त को एक्स-डेट ट्रेड करेंगे। इसके साथ ही निवेशकों को दिए जाने वाले 0.80 रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी आज यानी 14 अगस्त ही है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि कंपनी के रिकॉर्ड्स में आज की तारीख तक जिन निवेशकों के पास बीईएल के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं निवेशकों को ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

मंगलवार को बीईएल के शेयरों में दर्ज की गई थी बड़ी गिरावट

बताते चलें कि मंगलवार, 13 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.76% प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को 301.40 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 302.45 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 295.30 रुपये के इंट्राडे लो से 302.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। हालांकि, आखिर में कंपनी के शेयर 5.30 रुपये (1.76%) की गिरावट के साथ 296.10 रुपये के भाव पर आकर बंद हुए थे।

2,16,442.55 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप

BSE के डाटा के मुताबिक बीईएल के शेयरों का 52 Week High 340.35 रुपये है यानी कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से नीचे चल रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 Week Low 126.70 रुपये है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 2,16,442.55 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement