IPO News: शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का सबसे आसान तरीका आईपीओ में निवेश करना होता है। 2022 में कई कंपनियों ने आईपीओ पेश किए हैं। वहीं आईपीओ में निवेश कर कमाई करने का मौका फिर आ गया है। अगले कुछ महीनों मे करीब 30 कंपनियों के आईपीओ आएंगे। इनमें से एक कंपनी ने अपना प्रारंभिक इश्यू यानि आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज पेश कर दिए हैं। यह कंपनी है बालाजी स्पेशियलिटी कैमिकल्स। इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए कोष जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा करवाए हैं।
कितना बड़ा होगा IPO
मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और प्रर्वतक समूह संस्थान 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे। निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि में से 68 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा और 119.5 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी 50 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व निर्गम पर भी विचार कर सकती है। ऐसी स्थिति में नए निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।
जल्द आएंगे 30 IPO
इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा। सिरमा एसजीएस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह पिछले ढाई महीने में आने वाला पहला आईपीओ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम होगा। इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान अभिदान के लिए खुला था। बयान में कहा गया कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 209.220 रुपये कीमत तय की है। सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के सार्वजनिक निर्गम में 766 करोड़ रुपये के नए शेयर और वीना कुमारी टंडन द्वारा 33.69 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकशशामिल हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी को 840 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। निर्गम 18 अगस्त को बंद होगा।
28 कंपनियों को मंजूरी मिली
सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 28 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की मंजूरी दी है। इन निर्गमों के जरिए कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। जिन फर्मों ने आईपीओ लाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की है, उनमें लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया, एफआईएच मोबाइल्स और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह की सहायक कंपनी- भारत एफआईएच, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस, ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स एंड किड्स क्लिनिक इंडिया शामिल हैं। मर्चेंट बैंकरों ने कहा कि इन फर्मों ने अभी तक अपने आईपीओ लाने की तारीख घोषित नहीं की है और निर्गम के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
45,000 करोड़ जुटाने की तैयारी
आनंद राठी इनवेस्टमेंट बैंकिंग के निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख प्रशांत राव ने कहा, ‘‘मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण है और जिन कंपनियों के पास मंजूरी है, वे आईपीओ लाने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही हैं।’’ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार कुल 28 कंपनियों ने अप्रैल-जुलाई 2022-23 के दौरान आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की। इन फर्मों से कुल मिलाकर 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में अब तक 11 कंपनियां आईपीओ के जरिए 33,254 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं