Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bajaj Housing Finance Share Price: बंपर लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की क्या है लेटेस्ट स्थिति

Bajaj Housing Finance Share Price: बंपर लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की क्या है लेटेस्ट स्थिति

मंगलवार, 17 सितंबर को कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत (16.5 रुपये) के अपर सर्किट के साथ 181.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जिसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयर 4.3 प्रतिशत (7.84 रुपये) की गिरावट के साथ 173.66 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 19, 2024 18:39 IST
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लगातार दूसरे दिन भी गिरे- India TV Paisa
Photo:INDIA TV बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लगातार दूसरे दिन भी गिरे

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को कंपनी के शेयर 7.82 प्रतिशत (13.58 रुपये) की भारी-भरकम गिरावट के साथ 160.11 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज की इस गिरावट के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव 2 दिन (बुधवार और गुरुवार) में 11 प्रतिशत गिर चुका है। हालांकि, जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट हुआ था, वे अभी भी करीब 130 प्रतिशत के प्रॉफिट में हैं।

मंगलवार को शेयरों में लगा था अपर सर्किट

बताते चलें कि मंगलवार, 17 सितंबर को कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत (16.5 रुपये) के अपर सर्किट के साथ 181.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जिसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयर 4.3 प्रतिशत (7.84 रुपये) की गिरावट के साथ 173.66 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज 13.58 रुपये की गिरावट के साथ कंपनी के शेयरों का भाव 160.11 रुपये पर पहुंच गया।

लिस्टिंग वाले दिन 165 रुपये के भाव पर बंद हुआ था 70 रुपये वाला शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ इसी हफ्ते 16 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत निवेशकों को 70 रुपये के भाव पर शेयर बेचे थे, जो 114 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में भारी खरीदारी की वजह से 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था और शेयर अपनी लिस्टिंग के पहले दिन 165 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

घटकर 1,33,341.96 करोड़ रुपये हुआ कंपनी का मार्केट कैप

आज की इस गिरावट के बाद कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप घटकर 1,33,341.96 करोड़ रुपये हो गया है, जो मंगलवार को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये था। बताते चलें कि बजाज फिनसर्व की इस सब्सिडरी कंपनी में प्रोमोटरों के पास 88.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि 11.25 प्रतिशत पब्लिक होल्डिंग है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस में म्यूचुअल फंड्स के पास 0.42 प्रतिशत होल्डिंग है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement