Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 188.45 रुपये के अपने लाइफटाइम हाई से गिरते-गिरते 117.20 रुपये के नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गए। आज दोपहर 12.00 बजे तक कंपनी के शेयर 0.95 प्रतिशत (1.15 रुपये) की गिरावट के साथ 119.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। गुरुवार को 120.90 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 120.05 रुपये के भाव पर खुले थे।
117.20 रुपये के नए लाइफटाइम लो पर पहुंचा शेयर
हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 120.85 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 117.20 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गए, जो इसका नया लाइफटाइम लो भी बन गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 99,646.28 करोड़ रुपये है।
शेयर बाजार में 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी कंपनी
बताते चलें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस पिछले साल 16 सितंबर को शेयर बाजार में सुपरहिट लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर 150.00 रुपये के भाव पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। जबकि, कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए थे। यानी, निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 100 प्रतिशत से ज्यादा का प्रॉफिट हो गया था। बाजार में लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में उछाल जारी रहा और इसका भाव देखते ही देखते 188.45 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, जब इसमें गिरावट आनी शुरू हुई तो ये गिरते-गिरते आज 117.20 रुपये पर पहुंच गया।
शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद आईपीओ वाले निवेशक प्रॉफिट में
लेकिन, जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिल गए थे, वे सभी निवेशक अभी भी प्रॉफिट में ही हैं। बताते चलें कि कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक निवेशक को एक लॉट में 214 शेयर दिए थे।