Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bajaj Auto के शेयरों में 11.50% की विनाशकारी गिरावट, जानें क्या है वजह

Bajaj Auto के शेयरों में 11.50% की विनाशकारी गिरावट, जानें क्या है वजह

कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने दूसरी तिमाही में कुल 12,21,504 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कुल 10,53,953 गाड़ियां बेची थीं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 17, 2024 14:00 IST, Updated : Oct 17, 2024 14:00 IST
बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में भयानक गिरावट
Photo:REUTERS/INDIA TV बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में भयानक गिरावट

Bajaj Auto Share Price: भारत की दिग्गज टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में आज भयानक गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को दोपहर 01.30 बजे बजाज ऑटो के शेयर बीएसई पर 11.50% (1335.85 रुपये) की गिरावट के साथ 10281.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। बताते चलें कि कंपनी ने बुधवार, 16 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। दूसरी तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी खराब रहा और उनके नेट प्रॉफिट में 31 प्रतिशत की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई।

बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में भयानक गिरावट

इस गिरावट के बाद दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट घटकर 1385 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट 2020 करोड़ रुपये था। हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 10,838 करोड़ रुपये था।

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हुई गाड़ियों की बिक्री

कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने दूसरी तिमाही में कुल 12,21,504 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कुल 10,53,953 गाड़ियां बेची थीं।

अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर

बुधवार को 11,617.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज बड़ी गिरावट के साथ 11,000.05 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 11,279.35 रुपये के इंट्राडे हाई से 10,184.90 रुपये के इंट्राडे लो टच कर चुके थे। कंपनी के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे चल रहा है। बीएसई के मुताबिक बजाज ऑटो के शेयर का 52 वीक हाई 12,772.15 रुपये है। बजाज ऑटो का मौजूदा मार्केट कैप 2,86,586.72 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement