ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पेशकश के आखिरी दिन 108.17 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कुल 86,29,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 93,34,36,374 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
किस खंड को कितना सब्सक्रिप्शन मिला
खबर के मुताबिक, इस आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 129.27 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 116.95 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 53.23 गुना अभिदान हासिल हुआ। आईपीओ के तहत 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। इसके लिए बोली बुधवार को शुरू हुई थी।
कितना है मूल्य दायरा
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने निर्गम खुलने के एक दिन पहले कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 268 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है। नए निर्गम से हासिल आय का उपयोग नए केंद्र स्थापित करने, कार्यशील पूंजी जरूरतों का समर्थन करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण में किया जाएगा।
कंपनी के प्रमोटर
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रमोटर अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं जबकि बुक-रनिंग मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हैं। आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 28 मई 2024 तक आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 30 मई को होनी है।