Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 2 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

IPO Next Week : अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 2 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

IPO Next Week : हरिओम आटा का शेयर 48 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 101 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: May 18, 2024 11:53 IST
अगले हफ्ते खुलने वाले...- India TV Paisa
Photo:FILE अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ

IPO Next Week : देश में आम चुनाव हो रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद प्राइमरी मार्केट में काफी चहल-पहल है। अगले हफ्ते भी दो नए आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें एक मेनबोर्ड और एक एसएमई आईपीओ है। ये औफिस स्पेस सोल्यूशंस और जीएसएम फोइल्स का आईपीओ है। इसके अलावा आप पहले से खुले हरिओम आटा और रुल्का इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ में भी पैसा लगा सकते हैं। वहीं, अगले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों पर 8 नए शेयर भी लिस्ट होने जा रहे हैं। ये शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे खासे प्रीमियम के साथ ट्रेड करते दिखे हैं।

औफिस स्पेस सोल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO)

यह 598.93 करोड़ रुपये का एक मेनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ 22 मई को खुलेगा और 27 मई तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकेगा। आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 30 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर शनिवार सुबह 383 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 19.58 फीसदी के प्रीमियम के साथ 458 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

जीएसएम फोइल्स आईपीओ (GSM Foils NSE SME IPO)

जीएसएम फोइल्स का एसएमई आईपीओ 24 मई को लॉन्च होगा। इसे 28 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह 11.01 करोड़ रुपये का आईपीओ है। शेयरों की लिस्टिंग 31 मई को होगी। इस आईपीओ में एक लॉट 4000 शेयरों का है।

इन शेयरों में भी लगा सकते हैं बोली

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Rulka Electricals NSE SME IPO)

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का 26.40 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुलेगा और 21 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 24 मई को होगी। यह आईपीओ अब तक 33.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 235 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 240 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 102.13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 475 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

हरिओम आटा एसएमई आईपीओ (Hariom Atta & NSE SME IPO)

हरिओम आटा का 5.54 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और 21 मई को बंद हुआ। यह शेयर 24 मई को लिस्ट होगा। आईपीओ 204.56 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का  शेयर 48 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 101 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह कंपनी का शेयर 210.42 फीसदी के प्रीमियम पर 149 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement