Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अरबिंदो फार्मा ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, प्रॉफिट में 61% की भारी-भरकम बढ़ोतरी

अरबिंदो फार्मा ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, प्रॉफिट में 61% की भारी-भरकम बढ़ोतरी

दवा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अरबिंदो फार्मा के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है और ये 10.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 11, 2024 7:18 IST, Updated : Aug 11, 2024 7:18 IST
अरबिंदो फार्मा ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे
Photo:AUROBINDO PHARMA अरबिंदो फार्मा ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे

देश की दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने शनिवार, 10 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। अरबिंदो फार्मा ने शेयर मार्केट एक्सचेजों को बताया कि पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.20 प्रतिशत बढ़कर 918.2 करोड़ रुपये हो गया। हैदराबाद की दवा विनिर्माता कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 569.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

अरबिंदो फार्मा के रेवेन्यू में 10.5 प्रतिशत का उछाल

दवा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अरबिंदो फार्मा के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है और ये 10.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उनका रेवेन्यू 6,850.5 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी के EBITDA में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

40.7 प्रतिशत बढ़कर 1619.5 करोड़ रुपये हुआ कंपनी का EBITDA

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 40.7 प्रतिशत बढ़कर 1619.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1151.3 करोड़ रुपये था। तिमाही के  इस दौरान फार्मा कंपनी का EBITDA Margin भी 460 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 16.8 प्रतिशत से बढ़कर 21.4 प्रतिशत हो गया।

वित्तीय नतीजों से काफी खुश दिखे कंपनी के वाइस चेयरमैन

अरबिंदो फार्मा के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के. नित्यानंद रेड्डी ने कहा, ''हम इस तिमाही में अपने लगातार मजबूत प्रदर्शन से खुश हैं, जिसमें हमारे सभी बिजनेस सेक्टर में शानदार रेवेन्यू ग्रोथ हुआ है।''

शुक्रवार को शेयरों के भाव में आई थी बड़ी गिरावट

बताते चलें कि शुक्रवार को अरबिंदो फार्मा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। दवा कंपनी के शेयर 32.20 रुपये (2.18%) की गिरावट के साथ 1447.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High के आसपास ही ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 1,497.65 रुपये है। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 84,794.11 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement