Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Arkade Developers के IPO में आपको मिला या नहीं शेयर? इस तरह ऑनलाइन करें चेक

Arkade Developers के IPO में आपको मिला या नहीं शेयर? इस तरह ऑनलाइन करें चेक

Arkade developers का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। शुक्रवार सुबह यह शेयर 128 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Sep 20, 2024 11:54 IST, Updated : Sep 20, 2024 11:54 IST
आईपीओ न्यूज
Photo:FILE आईपीओ न्यूज

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड आईपीओ (Arkade Developers IPO) में आज शुक्रवार को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो रहा है। आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिला या नहीं। यह 410 करोड़ रुपये का एक बुक ‍बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। शेयरों की लिस्टिंग 24 सिंतबर को होगी। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिये करेगी।

113.49 गुना सब्सक्राइब हुआ

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ कुल 113.49 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनआईआई कैटेगरी 172.22 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी 172.60 गुना सब्सक्राइब हुई। वहीं, रिटेल कैटेगरी 53.78 गुना सब्सक्राइब हुई।

क्या है जीएमपी?

कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। शुक्रवार सुबह यह शेयर 128 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 46.88 फीसदी के प्रीमियम के साथ 188 रुपये पर हो सकती है।

इस तरह चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

  • स्टेप 1: बिगशेयर सर्विसेस (https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html) की वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2 : तीन सर्वर लिंक में से किसी भी एक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: कंपनी सेलेक्शन के ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चु्ने।
  • स्टेप 4: सेलेक्शन टाइप में पैन विवरण या एप्लिकेशन नंबर या अन्य विवरण दर्ज करें।
  • स्टेप 5: Captcha दर्ज करके और सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement