Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO में निवेश करने का एक और मौका, इस इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा

IPO में निवेश करने का एक और मौका, इस इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा

कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे। हैदराबार स्थित कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 15, 2023 15:06 IST, Updated : Dec 15, 2023 15:06 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

IPO में निवेश करने वालों को एक और मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, आजाद इंजीनियरिंग अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे। हैदराबार स्थित कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम। साथ ही एक प्रवर्तक तथा निवेशकों द्वारा कुल 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस व रक्षा, ऊर्जा, तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को उत्पादों की आपूर्ति करती है। 

आईनॉक्स इंडिया के IPO को 2.78 गुना सब्सक्रिप्शन

क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले दिन बृहस्पतिवार को 2.78 गुना अधिक अभिदान मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,30,88,606 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.56 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.59 गुना अधिक अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में चार प्रतिशत अभिदान मिला। कुल 2,21,10,955 इक्विटी शेयरों तक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर है। आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे। चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए वडोदरा स्थित कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

डोम्स इंडस्ट्रीज के IPO को दूसरे दिन 15.16 गुना अभिदान मिला 

पेंसिल एवं स्टेशनरी का सामान बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 15.16 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, डोम्स इंडस्ट्रीज की तरफ से निर्गम के तहत की गई 88,37,407 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,39,90,938 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 41.07 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 25.77 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 1.18 गुना अभिदान मिला। निर्गम के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश भी की गई है। निर्गम के लिए 750-790 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है। ऊपरी दायरे पर सूचीबद्ध होने से इस निर्गम के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। आईपीओ खुलने के पहले कंपनी अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement