अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी के लिए दूसरी तिमाही काफी शानदार रही। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंफ्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4082.53 रुपये का छप्परफाड़ नेट प्रॉफिट दर्ज किया। अनिल अंबानी की कंपनी के लिए काफी अहम है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 294.04 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।
कर्ज निपटान पर हुए लाभ से बढ़ा रिलायंस इंफ्रा का प्रॉफिट
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने गुरुवार को शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा कि कर्ज निपटान पर लाभ और मध्यस्थता दावे के कारण प्राप्त 80.97 करोड़ रुपये सहित 3575.27 करोड़ रुपये के अपवादस्वरूप लाभ ने सितंबर तिमाही में उसके मुनाफे को बढ़ाने में मदद की।
अनिल अंबानी की कंपनी के रेवेन्यू में दर्ज की गई मामूली गिरावट
हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में मामूली गिरावट देखने को मिली। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 7345.96 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7373.49 करोड़ रुपये था। कंपनी का खर्च भी सितंबर तिमाही में घटकर 6450.38 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7100.66 करोड़ रुपये था। बताते चलें कि अनिल अंबानी की ये कंपनी बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य इंफ्रा सेक्टरों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के बिजनेस में है।
गुरुवार को रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में दिखी शानदार तेजी
गुरुवार को कंपनी के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। कल रिलायंस इंफ्रा के शेयर बीएसई पर 8.30 रुपये (3.32%) की बढ़त के साथ 258.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। गुरुवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 242.25 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 261.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। रिलायंस इंफ्रा के शेयरों का 52 वीक हाई 350.90 रुपये और 52 वीक लो 143.70 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 10,236.03 करोड़ रुपये है।