अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। रिलायंस पावर के शेयरों में चल रही जोरदार तेजी लगातार जारी है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 10वें दिन अपर सर्किट लगा और शेयर के भाव 51.10 रुपये के नए रिकॉर्ड पर बंद हुए। आज मंगलवार को भी रिलायंस पावर के शेयरों 4.99 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिसके साथ ही कंपनी के शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाई भी बना लिया।
मंगलवार को बाजार खुलते ही लग गया अपर सर्किट
सोमवार को 48.67 रुपये के भाव पर बंद हुए रिलायंस पावर के शेयरों ने मंगलवार को कारोबार शुरू करते ही अपर सर्किट लगा दिया। दरअसल, आज कंपनी के शेयर सीधे 4.99 प्रतिशत (2.43 रुपये) की तेजी के साथ 51.10 रुपये के भाव पर खुले और बंद भी हो गए। इससे समझा जा सकता है कि रिलायंस पावर के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में किस कदर हलचल मची हुई है। इसके बावजूद आज लोगों को कंपनी के शेयर खरीदने का मौका नहीं मिला।
सोमवार को गिरावट के साथ खुला था कंपनी का शेयर
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 46.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार, 30 सितंबर को रिलायंस पावर के शेयर गिरावट के साथ 46.25 रुपये के भाव पर खुले थे। ट्रेडिंग शुरू होने के तुरंत बाद कंपनी के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और इसका भाव करीब 5 प्रतिशत तक गिरकर 44.21 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि, दोपहर में शेयरों ने न सिर्फ नुकसान की भरपाई की बल्कि 4.98 की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगाते हुए 48.66 रुपये के नए 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
3 अक्टूबर को होनी है कंपनी के बोर्ड की मीटिंग्स
17 सितंबर को 31.40 रुपये के भाव पर बंद होने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। गुरुवार, 3 अक्टूबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी होनी है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाना है।
रिलायंस पावर ने पिछले 5 साल में 1911% का उछाल
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 165.04 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। रिलायंस पावर के शेयरों का भाव पिछले 2 साल में 212.54 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 276.29 प्रतिशत और पिछले 5 साल में 1911.81 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि, पिछले 10 साल में कंपनी के शेयरों में 26.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।