Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Akanksha Power IPO का अलॉटमेंट हो गया फाइनल, किया था अप्लाई तो ऐसे करें स्टेटस चेक

Akanksha Power IPO का अलॉटमेंट हो गया फाइनल, किया था अप्लाई तो ऐसे करें स्टेटस चेक

निवेशकों रजिस्ट्रार के पोर्टल पर आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, जो कि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 02, 2024 12:57 IST, Updated : Jan 02, 2024 12:57 IST
तीसरे दिन आकांक्षा पावर आईपीओ सदस्यता की स्थिति 117.39 गुना थी।
Photo:FILE तीसरे दिन आकांक्षा पावर आईपीओ सदस्यता की स्थिति 117.39 गुना थी।

आकांक्षा पावर आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई करने वालों के लिए लेटेस्ट न्यूज है। इस आईपीओ के लिए अलॉमेंट फाइनल हो गया है। अलॉमेंट को मंगलवार को आखिरी रूप दिया गया है। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल पर आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं, जो कि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था आईपीओ

बता दें, आकांक्षा पावर आईपीओ 27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 29 दिसंबर को बंद हुआ था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, तीसरे दिन, आकांक्षा पावर आईपीओ सदस्यता की स्थिति 117.39 गुना थी। खबर के मुताबिक, निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने शेयर दिए गए हैं। अलॉट हुए शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है।  

आज से रिफंड प्रोसेस

कंपनी ने कहा है कि जिन एप्लीकेंट्स को शेयर नहीं मिले हैं,उनके लिए रिफंड प्रोसेस शुरू किया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया मंगलवार 2 जनवरी को शुरू होगी। जिन लोगों को अलॉट किया गया है उन्हें उनके शेयर उनके डीमैट खातों में हासिल होंगे। खबर के मुताबिक, आकांक्षा पावर आईपीओ की लिस्टिंग 3 जनवरी को एनएसई एसएमई पर निर्धारित है।

ऐसे जान सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ: https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html लिंक पर जाएं।
  • यह लिंक आपको आकांक्षा पावर आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट यानी लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर ले जाएगा।
  • अब ड्रॉपबॉक्स में वह आईपीओ सलेक्ट करें जिसका नाम सिर्फ अलॉटमेंट पूरा होने पर ही सेट किया जाएगा।
  • स्टेटस जानने के लिए तीनों ऑप्शन- एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता, या पैन में से कोई एक चुनें।
  • एप्लीकेशन टाइप के अंतर्गत एएसबीए और गैर-एएसबीए के बीच चुनाव करें।
  • फेज 2 में आपके द्वारा चुने गए मोड की जानकारी शामिल करें।
  • अब कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। आपको जानकारी मिल जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement