Airtel Q1 Results : दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.5 गुना से अधिक बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। भारती एयरटेल ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक, कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 38,506.4 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की जून तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 प्रतिशत अधिक है।
ARPU में हुआ इजाफा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का भारतीय कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (ARPU) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 200 रुपये था।
गिरकर बंद हुआ शेयर
बाजार में आई भारी गिरावट के बीच भारती एयरटेल का शेयर भी आज गिरकर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1.86 फीसदी या 27.75 रुपये की गिरावट के साथ 1466 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1539.10 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 847.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज बीएसई पर 8,34,591.84 करोड़ रुपये था। इस शेयर की पीई 178.78 और पीबी 8.84 है।