Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. HDFC मर्जर के बाद इस बड़ी कंपनी की होगी NIfty 50 में एंट्री, म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भरकर लगाया है इसमें पैसा

HDFC मर्जर के बाद इस बड़ी कंपनी की होगी NIfty 50 में एंट्री, म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भरकर लगाया है इसमें पैसा

LTIMindtree Share: एचडीएफसी के मर्जर के बाद से निफ्टी-50 में एक स्थान खाली हो गया था। उस जगह पर एलटीआईमाइंडट्री नाम की कंपनी की एंट्री हो रही है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 05, 2023 12:55 IST, Updated : Jul 05, 2023 12:55 IST
NIFty 50
Photo:FILE NIFty 50

NIFty 50 Share Market: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड 13 जुलाई को बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह लेने जा रहा है। 1 जुलाई से प्रभावी एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के कारण निफ्टी50 में एक स्थान खाली हो गया था, जिसके जगह पर एक कंपनी को शामिल करना आवश्यक हो गया है। एनएसई के अनुसार, एचडीएफसी का एलटीआईमाइंडट्री के साथ प्रतिस्थापन निफ्टी50 समान भार सूचकांक पर भी लागू होगा। आज यानि 5 जुलाई को खबर लिखे जाने तक LTIMindtree के प्रत्येक शेयर की कीमत 5250.55 रुपये थी। स्टॉक की कीमत एक साल में 32.62% उछलकर लगभग 3959 रुपये से बढ़कर इसकी मौजूदा कीमत 5350.55 रुपये हो गई है। 5 वर्षों में LTIM शेयर की कीमत 218.86% और तीन वर्षों में 162.47% बढ़ी है। 

200 से अधिक योजनाओं ने निवेश

आंकड़ों से पता चलता है कि एलटीआईमाइंडट्री म्यूचुअल फंड मैनेजर के पसंदीदा शेयरों में से एक रहा है, जिसमें 200 से अधिक योजनाओं ने निवेश किया है। कई म्यूचुअल फंड योजनाओं ने अपने संबंधित एयूएम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा LTIMindtree शेयरों में निवेश किया है। हमने आपके लिए कुछ सेलेक्टेड म्यूचुअल फंड का डेटा निकाला है, जिसे देखकर आप ये समझ सकते हैं कि कितना पैसा इस कंपनी में लगा हुआ है। यह 9 म्यूचुअल फंड योजनाओं की सूची है, जिन्होंने LTIMIndtree शेयरों में सबसे अधिक का निवेश किया है।

  1. यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड: इस योजना के पास वर्तमान में LTIMindtree के 1,673.27 करोड़ रुपये के 33,47,606 शेयर हैं, जो फंड के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) का 6.61% है।
  2. एक्सिस फोकस्ड 25 फंड: इस स्कीम के पास LTIMindtree के 613.2 करोड़ रुपये के 12,26,783 शेयर हैं, जो इसके AUM का 3.91% है।
  3. टाटा डिजिटल इंडिया फंड: इस योजना के पास LTIMindtree के 593.84 करोड़ रुपये के 11,88,062 शेयर हैं, जो इसके AUM का 8.19% है।
  4. ICICI प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड: इस स्कीम के पास LTIMindtree के 424.57 करोड़ रुपये के 8,49,405 शेयर हैं, जो इसके AUM का 3.96% है।
  5. मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड: इस स्कीम के पास LTIMindtree के 281.4 करोड़ रुपये के 5,62,981 शेयर हैं, जो इसके AUM का 1.11% है।
  6. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड: इस योजना के पास LTIMindtree के 242.51 करोड़ रुपये के 4,85,179 शेयर हैं, जो इसके AUM का 6.89% है।
  7. यूटीआई मास्टरशेयर: इस योजना के पास एलटीआईमाइंडट्री के 225.37 करोड़ रुपये के 4,50,881 शेयर हैं, जो इसके एयूएम का 2.07% है।
  8. मिराए एसेट मिडकैप फंड: इस स्कीम के पास LTIMindtree के 223.38 करोड़ रुपये के 4,46,893 शेयर हैं, जो इसके AUM का 2.29% है।
  9. क्वांट टैक्स योजना: इस योजना के पास LTIMindtree के 204.93 करोड़ रुपये के 4,09,988 शेयर हैं, जो फंड के कुल AUM का 5.49% है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement