शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को बड़ी बिकवाली के बाद आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी रही। लॉर्ज कैप में रिलायंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी आदि में अच्छी तेजी रही। आपको बता दें कि घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले थे। कारोबार के दोरान सेंसेक्स में 422 अंक तक उछला था। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अदाणी पोर्ट्स सर्वाधिक लाभ में रही
सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में अदाणी पोर्ट्स सर्वाधिक लाभ में रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके उलट, जोमैटो, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट आई।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,258.12 टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 388.70 अंक की बड़ी गिरावट आई थी।