Adani Group: बीते दो साल में शेयर बाजार के सभी निवेशकों ने बड़ा उतार-चढ़ाव देखा है। कोरोना महामारी आने के बाद अप्रैल, 2020 में बाजार को क्रैश होते हुए भी देखा है। फिर छह महीने के अंदर बाजार ने वी शेप रिकवारी और सेंसेक्स को 62,000 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचते भी हमने देखा है। हालांकि, इस बीच एक ग्रुप ने इस बड़े उतार-चढ़ाव की परवाह किए बिना सिर्फ निवेशकों को कमाई कराने का ही काम किया है। हम बात कर रहे हैं Adani group में शामिल कंपनियों के शेयरों की जिसने छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। ग्रुप में शामिल 6 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिलाया है। ऐसे में अगर आप इस ग्रुप के किसी भी कंपनी में दो साल पहले निवेश किए थे आज करोड़पति जरूर बन जाते हैं।
Adani ग्रुप के शेयरों में क्यों तेजी जारी
बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद, अदानी समूह के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को साल-दर-साल (YTD) समय में शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि में प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने अपने निवेशकों को शून्य रिटर्न दिया है। YTD समय में, NSE निफ्टी 0.45 प्रतिशत के करीब गिरा है, जबकि BSE सेंसेक्स लगभग 0.38 प्रतिशत गिरा है, लेकिन अदानी ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, अदानी ग्रुप की कंपनियों ने अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे निवेशकों का विश्वास कंपनियों पर बढ़ा है। इससे कंपनियों के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।