Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अदानी ग्रुप के शेयर आरोपों के बावजूद आज 8% तक चढ़े, जानें क्या है वजह

अदानी ग्रुप के शेयर आरोपों के बावजूद आज 8% तक चढ़े, जानें क्या है वजह

ग्रुप के सीएफओ ने कहा है कि अदानी ऑनलाइन के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियो है, और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 25, 2024 11:21 IST, Updated : Nov 25, 2024 11:21 IST
अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.25% तक उछल गया था।
Photo:REUTERS अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.25% तक उछल गया था।

घरेलू शेयर बाजार की सोमवार को तेज शुरुआत के बीच विवादों में घिरने के बावजूद अदानी ग्रुप के शेयरों में 8.25 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। हालांकि ग्रुप ने अमेरिका में अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने जब निवेशकों को आश्वस्त किया कि समूह के पोर्टफोलियो के तहत 11 सार्वजनिक कंपनियों में से किसी पर भी अभियोग नहीं लगाया जा रहा है। इसके बाद अदानी ग्रुप में निवेशकों का विश्वास थोड़ा बढ़ता दिखा है।

आज अदानी ग्रुप के शेयर (सुबह 10 बजे तक)

अदानी एंटरप्राइजेज                     4.12%

अदानी पोर्ट्स और एसईजेड             4.84%
अदानी ग्रीन एनर्जी                     8.25%
अदानी पावर                         4.34%
अदानी एनर्जी सॉल्यूशन                 7.09%
अदानी कुल गैस                     5.25%
अदानी विल्मर                         3.42%
अंबुजा सीमेंट                         2.80%

21 दिनों के भीतर जवाब देने की जरूरत

सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सहायक कंपनियों सहित किसी भी सार्वजनिक कंपनी को अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा हाल ही में की गई फाइलिंग में शामिल नहीं किया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में संघीय अदालत में बुधवार को दायर की गई फाइलिंग के मुताबिक, समन के लिए 21 दिनों के भीतर जवाब देने की जरूरत है। मुकदमा अदानी पर लिस्टेड कंपनियों के अधिकारी के रूप में काम करने से मौद्रिक दंड और प्रतिबंध लगाने की मांग करता है।

सीएफओ से आश्वासन

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ग्रुप के सीएफओ ने कहा कि अदानी ऑनलाइन के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियो है, और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है। यानी कि वे न्यूयॉर्क की अदालत में हाल ही में डीओजे फाइलिंग के अनुसार किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी नहीं हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि फाइलिंग में उल्लिखित कानूनी कार्रवाई समूह की कंपनियों में से एक अदानी ग्रीन के लिए विशिष्ट थी। उन्होंने कहा कि विवाद अदानी ग्रीन से जुड़े एक अनुबंध के इर्द-गिर्द घूमता है, जो इसके कुल कारोबार का लगभग 10% है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement