Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अंबुजा सीमेंट्स में 7 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी! जानें किस भाव पर होगी डील और बाकी जरूरी डिटेल्स

अंबुजा सीमेंट्स में 7 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी! जानें किस भाव पर होगी डील और बाकी जरूरी डिटेल्स

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि ग्रुप इंवेस्टर की जरूरतों के अनुरूप भी समायोजन करता है। अडाणी ग्रुप ने बड़े पैमाने पर लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी में समायोजन नियमित आधार पर किया जाता है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 23, 2024 6:51 IST
अंबुजा सीमेंट्स में 2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं प्रोमोटर्स- India TV Paisa
Photo:AMBUJA CEMENTS अंबुजा सीमेंट्स में 2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं प्रोमोटर्स

अडाणी ग्रुप के प्रोमोटर्स अंबुजा सीमेंट्स में अपनी करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ये कदम, कंपनी में हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए नियमित समायोजन का हिस्सा बताया जा रहा है। एक सूत्र ने कहा कि अडाणी ग्रुप के प्रोमोटर्स सीमेंट बनाने वाली कंपनी में करीब 7,00,00,000 शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) में बेचेंगे। इस डील के लिए ऑफर प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो गुरुवार को बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स के बंद हुए भाव 632.90 रुपये से करीब पांच प्रतिशत कम है।

ग्रुप के प्रोमोटरों के पास 10 कंपनियों में 125 अरब डॉलर के शेयर

भारत के दूसरे सबसे धनी उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले प्रोमोटर ग्रुप के पास ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में 125 अरब डॉलर के शेयर हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि ग्रुप इंवेस्टर की जरूरतों के अनुरूप भी समायोजन करता है। अडाणी ग्रुप ने बड़े पैमाने पर लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी में समायोजन नियमित आधार पर किया जाता है। इसका मकसद प्रोमोटरों की हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर रखना है।

गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे अंबुजा सीमेंट्स के शेयर

बताते चलें कि गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 3.85 रुपये (0.61 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 632.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को कंपनी के शेयर 629.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और गुरुवार को गिरावट के साथ 626.55 रुपये के भाव पर खुले थे। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 626.55 रुपये के दिन के निचले स्तर से 639.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंचे थे। 

अपने 52 Week High से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर

हालांकि, कंपनी के शेयर अभी अपने 52 Week High से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों का 52 Week High 706.85 रुपये और 52 Week Low 404.00 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक, अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी- अंबुजा सीमेंट्स का मौजूदा मार्केट कैप 1,55,891.08 करोड़ रुपये है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement