Adani Green Q1 results : गौतम अडानी की अगुआई वाले अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी अडानी ग्रीन ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 95 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 323 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में 2,528 करोड़ रुपये रहा है।
3,122 करोड़ रुपये रही कुल इनकम
अडानी ग्रीन की कुल आय पहली तिमाही में बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,550 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि रेवेन्यू, एबिटडा और कैश प्रॉफिट में यह उछाल उसके द्वारा पिछले साल 2,618 मेगावॉट की कैपेसिटी बढ़ाने के चलते आया है।
10,934 मेगावॉट हो गई परिचालन कैपेसिटी
पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 10,934 मेगावॉट हो गई। इसमें खावड़ा रिन्यूएबल प्रोजेक्ट में 2,000 मेगावॉट का ग्रीनफिल्ट एडिशन, राजस्थान में 418 मेगावॉट की सोलर कैपेसिटी और गुजरात में 200 मेगावॉट की विंड कैपेसिटी शामिल है। पहली तिमाही में कंपनी का अर्निंग्स पर शेयर बढ़कर 1.85 रुपये हो गया। अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा, 'अब खावड़ा में कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी 2.25 गीगावॉट और कुल ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 11.2 गीगावॉट हो गया है।'
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर
शेयर बाजार में आज गुरुवार को अडानी ग्रीन का शेयर बढ़त लेकर बंद हुआ है। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 6.10 फीसदी या 104.70 रुपये की बढ़त के साथ 1820.70 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2173.65 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 816 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज बीएसई पर 2,88,404.79 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।