स्टॉक मार्केट में जारी उठापटक से डरे नए निवेशक, न्यू Demat Account खुलने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, देखें डेटा
बाजार | 11 Nov 2024, 5:30 PMकोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। इसकी वजह बाजार में जारी तेजी रही लेकिन अब बदलते हालात ने इस तेजी पर ब्रेक लगाने का काम किया है। डीमैट खाते खुलने की संख्या में गिरावट आई है।