हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 187 अंक गिरा, बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली
बाजार | 17 Nov 2023, 3:38 PMआपको बता दें कि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बाद में कारोबार उतार-चढ़ाव के बीच जारी रहा। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 342.74 अंक गिरकर 65,639.74 पर आ गया। निफ्टी 97.75 अंक फिसलकर 19,667.45 पर रहा।